Ind vs Eng: One decision overturned the entire game

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बनाई थी, इस एक फैसले ने पलट दिया मैच

Ind vs Eng: One decision overturned the entire game : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शुक्रवार को अहमदाबाद खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में 36 रनों से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रन का पहाड़ जितना विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रनों पर रोक दिया. इस तरह बड़ी जित हुवी, लेकिन ये जित कैसे हुवी, कोहनी का वो कोनसा फैसला काम कर गया उस सबकी बात हम आगे करेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले,

One decision overturned the entire game

एक समय भारत मैच में नाजुक हालात में दिख रहा था, लेकिन कप्तान विराट कोहली के एक फैसले ने पूरी बाजी ही पलट दी. इंग्लैंड ने 12.4 ओवर में ही 4 विकेट पर 130 रन बना लिए थे. क्रीज पर जोस बटलर और डेविड मलान खतरनाक दिख रहे थे. यहां से इंग्लैंड को 44 गेंदों पर 95 रनों की जरूरत थी और वह जीत की तरफ बढ़ रहा था.

Bhuvneshwar Kumar becomes game changer

पहले धीरे धीरे मैच इंडिया के साथ से जाती दिखी और तभी ही भावनेस्वर कुमार ने १३ वि ओवर में ५ वि गेंद पर ही बटलर को आउट करके मैच का पूरा पलड़ा भारत की और जुक गया,

इस विकेट ने मैच का नक्शा ही बदल दिया. जोस बटलर जैसा खतरनाक बल्लेबाज क्रीज पर होता तो इंग्लैंड ये मैच और सीरीज जीत जाता, लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया. कोहली के एक फैसले ने पूरी मैच को बदल दिया, लेकिन एक और भी बात हे की कोहली हर बार रोहित की भी मदद लेते थे.

कोहली ने अपनी चतुर कप्तानी का नमूना पेश करते हुए तूफानी बैटिंग कर रहे बटलर के सामने 13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को उतारने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ.

Leave a Comment