Dhoni ka phesla nishpaksh hota hai – RP Shinh

Dhoni ka phesla nishpaksh hota hai – RP Shinh

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी आज इतने महान क्यों है, उसकी वजह है उसका निष्पक्ष रवैया और भी कहा कि धोनी का हर फैसला निष्पक्ष होता है.

आरपी सिंह ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में 2008 में हुए विवाद को भी याद किया, RP Shinh ने बताया कि उस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज में इरफान पठान की जगह मुझे लेना था, और इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी चयनकर्ताओं से लगातार बहस की थी, और इस बात को मीडिया के समक्ष लीक हो जाने से कहीं सारा विवाद हुआ था. आरपी सिंह ने आगे बताया कि इंदौर में खेला गया इंग्लैंड के खिलाफ का मैच में मुझे कोई भी wicket नहीं मिली थी.

धोनी की दोस्ती के बारे में RP सिंह ने कहा कि मैं और धोनी भैया काफी अच्छे दोस्त, लेकिन टीम में मेरा स्थान होगा या नहीं होगा इस फैसले में कभी दोस्ती बीच में नहीं आती क्योंकि धोनी के हर फैसले निष्पक्ष होते हैं.

आपको बता दें कि आरपी सिंह 2011 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में दिखे थे, लेकिन आरपी सिंह का खराब परफॉर्मेंस की वजह से उसको टीम में जगह नहीं मिली थी, उस बात को याद करके RP Shinh ने कहा कि धोनी के साथ उनकी दोस्ती टीम के फैसलों को लेकर कभी बाधित नहीं हुई.

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा धोनी का हर फैसला निष्पक्ष होता है, इसलिए धोनी – धोनी है मैं उतना नहीं खेला जितना मुझे खेलना चाहिए था, लेकिन उसका जवाबदार में हो सकता हूं क्योंकि मेरी स्पीड और मेरी स्विंग में कोई कमी आ गई होगी. साथ में यह भी कहा कि अगर मैं मेरे खेल को सुधार लेता है तो मैं ज्यादा खेल पाता लेकिन इंडिया के लिए मैंने जितना भी खेला है उनसे मैं बहुत खुश हूं.

Source – Sports tak,

Leave a Comment