Virat Kohli is like Roger Federer And Steve Smith resembles Rafael Nadal: AB de Villiers

Virat Kohli is like Roger Federer And Steve Smith resembles Rafael Nadal: AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय कैप्टन विराट कोहली को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर जैसा बताया हे.

डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्टार राफेल नडाल के जैसा बताया . इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान डिविलियर्स ने बोला कि कोहली ने पूरीविश्व में रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा मजबूत हैं. साथ में ये भी बताया की स्मिथ विश्व में १ नम्बर पे हे लेकिन नेचुरल गेम की बात करे तो इसमें कोहली आगे हे.

डिविलियर्स और विराट कोहली भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में एक ही टीम के लिए 9 वर्ष से साथ खेल रहे हैं. कोहली आरसीबी के कैप्टन भी हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करे तो उसमे स्मिथ नंबर-1 व कोहली दूसरे जगह पर हैं.

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली का गेम एकदम नेचुरल है और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का गेम नेचुरल नहीं है लेकिन स्टीव स्मिथ किसी का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्योंकि उसमें रन बनाने का जुनून है

कोहली सचिन से ज्यादा बेहतर हे – ABD

360 डिग्री नाम से जाने जाते हैं एबी डी विलियर्स ने कहा कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का भगवान है और बताया कि मेरा और विराट कोहली का आदर्श सचिन तेंदुलकर है लेकिन रन बनाने की बात करें और नेचुरल गेम की बात करें तो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा बेहतर विराट कोहली है आगे बताया कि विराट कोहली की फिटनेस पी इसमें काफी रोल अदा कर ती है.

Leave a Comment