It would not be a good decision to start the IPL without a foreign player — CSK

It would not be a good decision to start the IPL2020 without a foreign player — CSK

IPL2020 – कोरोनावायरस के कारण भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हो रहा इस साल आईपीएल होना था लेकिन इस कोरोनावायरस की वजह से IPL2020 नहीं हो पाई है तो सबके मन में एक ही प्रश्न है कि क्या आगे जाकर आईपीएल हो सकती है या नहीं हो सकती. हम आपको बता देते हैं कि आईपीएल शुरू करने के लिए सबकी अलग-अलग रही है कोई कहता है कि आईपीएल अब नहीं होनी चाहिए तो कोई कहता है कि आईपीएल होनी चाहिए इसमें भी अलग-अलग बात सामने आई है कोई कहता है कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही आईपीएल शुरू हो तो कोई कहता है कि IPL2020 में भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी होने चाहिए.

आईपीएल BCCI के बैनर के नीचे होने वाला एक टूर्नामेंट है इसीलिए अगर आईपीएल नहीं होगी तो बीसीसीआई को काफी लॉस होगा, यह लोस ना हो इसीलिए किसी भी तरीके से IPL हो ऐसा बीसीसीआई का मानना है. यह कोरोना वायरस की महामारी के बीच इस साल होने वाला Twenty20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं होगा, यह कोई नहीं जानता एक बात तो सही है कि जिस टाइम Twenty20 वर्ल्ड कप होना था इसी टाइम ये सक्य नहीं है, इसलिए बीसीसीआई यह प्लान बना रही है कि जिस टाइम ट्वेंटी वर्ल्ड कप होना है, उस टाइम हम आईपीएल करवाते हैं.

आईपीएल करवाने में सभी टीम की अलग-अलग राय है राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआई को कहा कि विदेशी खिलाड़ी के बिना ही हम आईपीएल शुरू करते हैं इस निर्णय के खिलाफ सीएसके ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी के बिना एआईपीएल नामुमकिन है अगर विदेशी खिलाड़ी के बिना हमने आईपीएल चालू किया तो इस आईपीएल में पहले जैसा रोमांच नहीं होगा.

Leave a Comment