Cricket can be included in Olympics!
Cricket can be included in Olympics ! : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय उसे खेलना और देखना पसंद करता है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल को भारत में पसंद किया जाता है। भारत एक ऐसा देश है जहा पे सबसे अधीन क्रिकेट फैंस है।
पिछले दशकों से भारत में लगभग हर गली का बच्चा क्रिकेट लवर है। जब से आईपीएल शरु हुए तबसे भारत में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा क्रेज बढ़ा है।
इस साल भारत के लिए टोकियाे ओलंपिक बहुत अच्छा रहा है तभी एक खुश खबरी सामने आई है की क्रिकेट को भी अब ओलंपिक में खेला जा सकता है!!
हाल ही में ICC ने अपने ट्विटर अकाउंट पे एक पोस्ट में कहा की, “ICC अब Olympics में क्रिकेट को शामिल करने के अपने इरादे की पुष्टि कर सकता है, और 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए सहमत है।”
अगर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा तो भारत की टीम अवश्य उसमे भाग लेगी।
हालाकि जब ओलिंपिक शुरु हुआ था तब ओलिंपिक में क्रिकेट खेल इन्वॉल्व था, लेकिन तभी के टाइम में क्रिकेट इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था। बहुत पहले ओलंपिक में 3 टीम ने पार्टिसिपेट किया था जिसमे से एक टीम ने अपना नाम वापस ले लिया था । और बाकी दो टीम के बीच मैच खेला गया था और जीतने वाली टीम को गोल्ड और हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल दिया गया था ।ऐसे ओलंपिक में कोई ज्यादा टीम पार्टिसिपेट न करने के कारण क्रिकेट को ओलंपिक से दूर कर दिया था।