Full list of cash rewards for Neeraj Chopra after Win Gold Medal
Full list of cash rewards for Neeraj Chopra after Win Gold Medal : Neeraj Chopra Cash Prizes List : नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों की बारिश, जानिए किसने-कितना इनाम घोषित किया?
7 अगस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने टोकिया ओलंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी ने पूरे देश में खुशियों का माहौल बना दिया। नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी को देखते हुए पूरा देश उसको बधाई तो दे रही है लेकिन उसके साथ उसको ढेर सारे इनाम की घोषणा की जा रही है ।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के ऊपर पैसों की बारिश हो रही है।
नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत के भारत के इतिहास का दूसरा एथलेटिक गोल्ड मेडल जितवाया है । चोपड़ा की यह कामयाबी को देखते हुए भारत की कई सारी राज्य सरकार तथा कई सारी संस्थाओ ने इनाम की घोषणा की है।
हरियाणा की सरकार की तरफ से 6 करोड़ का इनाम
• हरियाणा की सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ देने का फैसला किया उसी के साथ क्लास वन अधिकारी की नौकरी भी दी जाएगी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर देंगे 2 करोड़ :
• उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा का पंजाब से बहुत अच्छा नाता है।
• अमरिंदर ने कहा कि नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी के ऊपर आज पूरे पंजाब को गर्व है उसी के साथ उन्होंने दो करोड़ का इनाम देनेका फैसला किया।
मणिपुर सरकार देगी 1 करोड़
• नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के तुरंत बाद मणिपुर सरकार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने का फैसला किया
BCCI की और से 1 करोड़ रुपए
• नीरज चोपड़ा की कामयाबी को देखते हुए बीसीसीआई ने 1 करोड़ रुपए देने का फैसला किया
चेन्नई सुपर किंग की ओर से एक करोड़ :
• चेन्नई सुपर किंग ने नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल जीत देखते हुए यह बताया कि हम भी देश का हिस्सा होने के नाते नीरज चोपड़ा को हमारी ओर से 1 करोड़ रुपए का इनाम देते हैं
इंडिगो देगी फ्री टिकट
• इंडिगो ने नीरज चोपड़ा को 1 साल के लिए फ्री में टिकट देने का एलान किया ।
आनंद महिंद्रा देंगे XUV700
• महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट करने का ऐलान किया है.