Hardik Pandya mera record Tod sakta he – Yuvraj Shinh
पूर्व स्टार युवराज सिंह के टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 19 सितंबर 2007 को डरबन में लगाए गए छह गेंद पर छह छक्के आज भी फैंस को याद हैं, इतना ही नहीं लेकिन भारत के किसी खिलाडी ने ऐसा कारनामा नहीं किया हे. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के फ़ास्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाते हुए 12 गेंदों पर ही अर्धशतक बना दिया था, युवराज अपनी विस्फोटक पारी में 16 गेंद पर 58 रन बनाकर पेवेलियन लोटे थे, युवराज ने इस मैच में 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
आपको बता दे की युवराजसिंह ने खुद बताया कि मेरा रिकॉर्ड कोई और नहीं बल्कि भारत की टीम में खेलने वाले हार्दिक पंड्या ही मेरा रेकॉर्ड तोड़ पाएंगे. युवी पाजी ने हार्दिक की तारीफ करते हुवे कहा की हार्दिक को सपोर्ट और सही मार्ग दरसन की जरुरत हे, वो बहुत बड़े ऑलराउंडर बन सकते हे.
आपको याद होगा की कुस दिन पहले इंस्टाग्राम पे राहुल ने भी कहा था की में युवी पाजी का रेकॉर्ड तोड़ सकता हु,
Also read
Yuvraj Shinh ka record me todunga – Lokesh Rahul
तो आपको क्या लगता के की युवी पाजी का रेकॉर्ड कोण तोड़ पायेगा.