India also used to play football in the Olympics
India also used to play football in the Olympics : क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है और क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता है। भारत के इस टोइक्यो ओलंपिक से अच्छे प्रदर्शन के बाद अभी तो हॉकी, टेनिस,जेवलिन थ्रो, बैडमिंटन जैसे खेल भी लोकप्रियता बढ़ती नजर आई है ।
भारत में पं.बंगाल में फुटबाल को सबसे ज्यादा खेला जाता है और लोकप्रियता भी पश्चिम बंगाल में ज्यादा है।
हालाकि धीरे धीरे फुटबॉल में भी लोकप्रियता बढ़ती नजर आई है । ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता होगा की भारत में फुटबॉल कम खेलने और कब लोकप्रियता के कारण भारत कभी भी ओलंपिक में फुटबॉल नही खेला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है,भारत भी ओलंपिक में फुटबॉल खेलता था, हालाकि अभी के टाइम में भारत की फुटबॉल टीम ओलंपिक के लिए क्वोलीफायर नही कर पाती।
इस टाइम पर भारत खेलता था ओलंपिक में फुटबॉल
भारत को जब आजादी मिली उसके बाद 1948 में भारत में पहली बार ओलंपिक में फुटबॉल में हिस्सा लिया था जिसमे भारत को फुटबॉल टीम 11 वे स्थान पर रही थी।
यूसिके साथ 1952,1956,1960 में भी भारतीय फुटबॉल टीम ओलंपिक में खेल चुकी है। 1952 में भारत का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा,और भारत स्कोर बोर्ड में 25वें स्थान पर रहा था. 1956 में भारत ने फुटबॉल में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनलमें अपनी जगह बनाई।
इसके बाद 1960 के ओलंपिक में भी भारत ने ओलंपिक में भाग लिया और 14वे स्थान पर रहे । उसके बाद भारत की फुटबॉल टीम कभी भी ओलंपिक में फुटबॉल नही खेली है, हालाकि उसके कई कारण थे जिसमे कभी कभी भारत ने खुद टीम नहीं भेजी और कभी कभी भारत ओलंपिक के लिए क्वोलीफायर नही कर पाती थी।
भारत की फुटबॉल टीम को ना तो लोगो के द्वारा अच्छा सपोर्ट मिल रहा है और नही भारतीय फुटबॉल टीम की फैंस फॉलोइंग है। जिसके कारण भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते समय आत्वविसवास नही मिलापाता और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता। सबसे बड़ा कारण ही भारत में फुटबॉल के प्रति अच्छी लोकप्रियता नही है।
हालाकि भारत का टोक्यो ऑलिपिक के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लगता है की अभी भारत में स्पोर्ट के सभी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है और धीरे धीरे फुटबॉल में भी लोकप्रिया बढ़ रही है।
हमे उम्मीद है की आने वाले समय में भारत की फुटबॉल टीम भी ओलंपिक में खेलती नजर आएगी।