India still has the hope of getting the gold medal alive | Banjar Punia hindi news
India still has the hope of getting the gold medal alive | Banjar Punia hindi news : भारत की अभी भी एक मेडल की आशा जीवंत है भारत के रेसलर बजरंग पुनिया पहुंच गए है कोटर फाइनल में
ओलंपिक 2020 में रेसलिंग में भारत के रेसलर बजरंग पुनिया ने ईरानी रेसलर को हराकर पहुंचे कोटरफाइनल में।बजरंग पुनिया और ईरान के बीच में बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ था।
पहले सेक्शन में ईरान का रेसलर बजरंग पुनिया के ऊपर भरी पड़ा था लेकिन दूसरे सेक्शन में भारत के बजरंग पुनियाने बहुत बड़ी वापसी की ओर एक साथ 2 पॉइंट लेके 2-1 से आगे हो गए थे हालाकि बाद में दोनो का स्कोर 3-3 पर पहुंच गया था और मैच टाई हो गई थी लेकिन रेसलिंग के कुछ नियम से बंजर पुनिया को 2 पॉइंट एक्स्ट्रा मिले थे जिससे बजरंग पुनिया ने वह मैच जीतकर कोटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रिटेन के सामने 4-3 से हारी
हालाकि कल ही भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल के बाद मेडल जीतके इतिहास रचा था लेकिन भारत की महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल की मैच में ब्रिटेन के सामने 4-3 से हारी
हालाकि भारतीय महिला हॉकी टीम में अपनी जगह पहली बार कोटर फाइनल में लाकर इतिहास रच दिया है।
भारत की महिला हॉकी टीम के ऊपर आज पूरे देश को गर्व है, और आज पूरा देश उनको सपोर्ट कर रहा है ।