India’s men’s and women’s hockey teams both in the semi-finals

India’s men’s and women’s hockey teams both in the semi-finals

India’s men’s and women’s hockey teams both in the semi-finals : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को जापान को अपने ही होने ग्राउंड पे 7-0 हराके 49 साल के बाद सेमी फाइनल में पहुंची है तभी आज के सुबह के और अच्छे समाचार आए है की भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम को 1-0 से हराकर पहेलीबार सेमीफाइनल में अपना नाम दर्ज किया है ।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज तक कोई नही कर पाया वो करके दिखा दिया है । आज खेले जाने वाली महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम को धूल चटा दी, 

भारत की महिला हॉकी टीम की ये कामयाबी देखते हुए भारत के खेल मंत्री सहित बॉलीवुड के कई एक्टर ने सुभेच्छा दी है की आप देश के लिए गोल्ड मेडल लाए।

आज की इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक भी गोल करने का मोका नही दिया सविता पुनिया ने (सवारी पुनिया भारतीय हॉकी टीम की गोल कीपर है)।

क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया।  भारत के लिए गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया।  लेकिन जीत की हीरो रहीं सविता पूनिया।  वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दीवार थे और सात पेनल्टी कार्नर के बावजूद उन्होंने कोई गोल नहीं होने दिया।

Leave a Comment