खाली स्टेडियम में खेलने से खिलाडी का हौसला कम हो सकता हे – विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा है कि खाली मैदान में खेलने से खिलाड़ियों का हौसला कम हो सकता है यह बात विराट कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा था और यह सारा वीडियोस बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर भी शेयर किया है.
कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के बीच पूरे विश्व में सभी खेल और प्रतियोगिता बंद है, भारत नहीं पूरे विश्व में कोई भी खेल की प्रतियोगिता नहीं चल रही है, बात करें आईपीएल की तो IPL अभी बंद है और आगे जाकर आईपीएल होती है या नहीं यह भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन जानकार लोग बता रहे हैं कि अभी क्रिकेट हो सकता है, लेकिन ग्राउंड में क्रिकेट देखने वाले लोग अलाउड नहीं होंगे यानी कि कोई भी प्रेक्षक क्रिकेट ग्राउंड में नहीं होगा सिर्फ खिलाड़ी ही मैदान में होंगे.
विराट कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रेक्षक के बिना अगर ग्राउंड में क्रिकेट खेला जाएगा तो खिलाड़ियों की उर्जा यानी कि उसका हौसला कम हो सकता है, मैं भी मानता हूं कि ऐसी स्थिति में अगर पूरा ग्राउंड प्रेक्षक से भर जाएगा तो काफी सारी दिक्कत पैदा हो सकती है.
विराट कोहली ने और बातें जोड़ते हुए कहा कि हम सभी खिलाड़ियों जनों ने दर्शकों के सामने खेलने की आदी हो गए हैं, खेल चाहे भारत में हो या विदेश में हो लेकिन जो देखने के लिए दर्शक आते हैं, उनसे हमें ऊर्जा मिलती है और कहीं बार विदेशी दर्शक ज्यादा हो, ऐसे वक्त में हमें और ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और हम ज्यादा से ज्यादा ऊर्जावान होकर उस चुनौतियों का सामना करते हैं और हम बेहतर से बेहतर करने के लिए ट्राई करते हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना है कि बिना दर्शकों के क्रिकेट के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा उन्होंने कहा चीजें फिर भी चलेगी लेकिन मुझे शक है कि क्या खिलाड़ी अपने अंदर का जो जादू है, उसको महसूस कर पाएंगे उस जादू को बाहर निकाल पाएंगे क्योंकि पहले जैसा अब माहौल नहीं होगा, हम तो पहले जैसे ही क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है लेकिन क्या वह हमारे अंदर की ऊर्जा बाहर आएगी.