Matthew Hayden will give his voice for online games

Matthew Hayden will give his voice for online games

आस्ट्रेलियाई खिलाडी मैथ्यू हेडन एक ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग के साथ काम करने वाले हे मीडिया रिपोर्ट की बात करे तो वो अपनी आवाज इंग्लिश में देने वाले हे, जिसमें अब वह वल्र्ड क्रिकेट चैंपियनशिप में कमेंट्री करते नजर आएंगे। हेडन ऑनलाइन गेमिंग को अपनी आवाज देंगे। वह इंग्लिश में कमेंट्री करेंगे, जबकि हिंदी में आवाज देने वाले हे हमारे भारत के आकाश चोपड़ा।

हेडन ने कहा, “एक असली खेल का कोई भी सरलीकरण एक बहुत ही रचनात्मक हो सकता है। मुझे वच्र्युअल क्रिकेट की दुनिया के कमेंट्री बॉक्स में मिलने वाली आजादी से प्यार था।” साथ में ये भी कहा की गेम्मिंग की दुनिया में ये मेरा पहला अनुभव हे.

उन्होंने कहा, “ऐसे में, जबकि कोई भी लाइव क्रिकेट मैच नहीं हो रहा तो यह एक ऐसा तरीका है जिससे मैं जुड़ सकता हूं और फिर भी डब्ल्यूसीसी के माध्यम से क्रिकेट दर्शकों के साथ बातचीत कर सकता हूं।

ऑनलाइन क्रिकेट गेम में अपनी आवाज देने के लिए आकाश चपड़ा भी बहोत खुस हे, वो भी मानते हे की ऐसे टाइम में हम कितने सारे लोगो से जुड़ सकते हे. तो हेडन का भी वही मन्ना हे की Covid – १९ के समय में ऐसा करना हमारे लिए अच्छा होगा.

Sachin ko out hote huve nahi dekh sakta – Rashid latif

Leave a Comment