MS Dhoni is my favourite – Raina

MS Dhoni is my favourite – Raina

एमएस धौनी और सुरेश रैना के बीच मैदान के अंदर व बाहर दोनों ही स्थान बहुत ज्यादा अच्छे संबंध हैं. भारतीय बल्लेबाज रैना हमेशा ही बहुत ज्यादा सम्मान देते हुए अपने कैप्टन धौनी के बारे में बात करते हैं. रैना हर बार कहते हे की धोनी जैसा कोई नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक पेज पर लाइव सेशन के दौरान सुरेश रैना ने बहुत ज्यादा दिलचस्प बातें बताई व एमएस धौनी की तुलना अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मैसी के साथ की.

रैना ने बताया कि उनकी पत्नी को ज्यादा फुटबॉल पसंद है, वो अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेस मेसी की बहुत बड़ी फैन हैं. हालांकि रैना ने अपने सीएसके के अन्य खिलाड़ियों के लिए बोला कि धौनी हमारे लिए मेसी के बराबर हैं. रैना ने बताया कि हमारे लिए माही भाई ही मेसी हैं, धोनी की तारीफ करते हुवे बोलै की फुटबॉल में मेसी और क्रिकेट में धोनी हमारे पसंदी खिलाड़ी हे.

हम आपको बता देते हैं कि सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी एक ही टीम यानी के सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं, आईपीएल शुरू हुई तब से लेकर आज तक सुरेश रैना और एमएस धोनी एक साथ खेले हुए हैं, बीच में 2 साल ऐसे आए थे जबकि राजस्थान रॉयल्स और csk को बैन किया था, तब दो नई टीमें आई थी जिसमें एक थी गुजरात लायंस और दूसरी टीम थी पुणे इस 2 साल में सुरेश रैना और MSD साथ में नहीं खेले थे बाकी पूरे आईपीएल में दोनों खिलाड़ी साथी में खेले हैं.

Leave a Comment