Neeraj Chopra got gold medal
Neeraj Chopra got gold medal : Neeraj Chopra Hindi News : नीरज चोपड़ा को मिला गोल्ड मेडल : टोक्यो ओलंपिक में, भारत को अब केवल दो एथलीटों की उम्मीद थी, एक नीरज चोपड़ा और दूसरा बजरंग पूनिया। बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता जबकि नीरज चोपड़ा का आज फाइनल मैच था।
भारत के खाते में पहला गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा ने आखिर भारत के ओलंपिक 2020 में पहला गोल्ड मेडल जिताया है। ओलिंपिक 2020 में जो कोई भी नही कर पाया वह नीरज चोपड़ा ने करके दिखा दिया। नीरज ने जिस तरह से ओलंपिक में भाला फेंका उससे दुनिया के सभी खिलाड़ी हो गए दंग।
नीरज चोपड़ा के सभी राउंड कुछ इस प्रकार से गए।
- पहला राउंड : 87.03
- दूसरा राउंड : 87.58
- तीसरा राउंड : 76.79
- चौथा राउंड : फाउल
- पांचवां राउंड : फाउल
- छठा राउंड : 84.24
पहला राउंड :
नीरज चोपड़ा ने पहले ही राउंड में सभी खेलाडियो का मनोबल को तोड़ दिया था नीरज ने पहले ही राउंड में 87.03 मीटर का भाला फेकके इतिहास रच दिया । नीरज के यह पहले थ्रो के देखले बाकी खिलाड़ी के होश उड़ा दिए थे। पहले राउंड में 87.03 मीटर का भाला फेलके टेबल में अपना नाम टॉप में धकेल दिया।
दूसरे राउंड में भी टॉप पर रहे नीरज :
एक के बाद एक नीरज चोपड़ा जोरदार परफॉर्म कर रहे थे। दूसरे राउंड में नीरज ने भी जोरदार थ्रो करके 87.58 मीटर भाला फेंका। वह लगातार दूसरे राउंड में टॉप पर रहे।
तीसरे राउंड में थोड़ा सा अंक चूके
नीरज की भाला तीसरे दौर में ज्यादा दूर नहीं जा सका तीसरे प्रयास में भाला फेंककर 76.79 मीटर किया। तीन राउंड के बाद नीरज पहले स्थान पर रहे
चौथा राउंड फाउल गया
चोपड़ा का चौथा राउंड फाउल हो गया लेकिन नीरज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87.58 मीटर था जिसे कोई भी खिलाड़ी छू नहीं सका और इसलिए वह पहले स्थान पर बन रहे ।
पांचवा राउंड भी फाउल :
नीरज चोपड़ा का पांचवा राउंड भी फाउल गया जिसके कारण वह टेबल में 3 स्थान पर पहुंच गए थे।
छठा राउंड :
नीरज चोपड़ा ने छठा राउंड में 84.24मीटर सुधि भाला फेंककर फिरसे टेबल में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली और पहले पहले स्थान पर कोई नही पहुंच पाया, ऐसे नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया।