Raina nahi to Dhoni ke pass mauka – Gambhir | रैना की गैर मौजूदगी में धोनी के पास अच्छा मौका हे – गंभीर
Suresh Raina २ दिन पहले ही csk की टीम को छोड़ कर इण्डिया वापस आ गया हे, वापस आईना का कारन तो किसी को नहीं पता लेकिन अभी वो टीम का हिस्सा नहीं हे, ऐसे में गंभीर ने एक चौकाने वाला बयान दिया हे, गंभीर में कहा की रैना नहीं हे, तो धोनी के पास एक अच्छा मौका हे, की वो ऊपरी नंबर पर खेलने आये, साथ में ये भी कहा की तीसरे नंबर पर आने से धोनी को फायदा होगा, ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने मिलेगी और साथ में अच्छी तरह से वो फॉर्म में वापस आ सकते हे,
सुरेश रैना ने csk की टीम को छोड़ कर इंडिया क्यों वापस आ गया हे, वो किसीको मालूम नहीं हे, सभी लोग अपनी तरफ से अनुमान लगा रहे हे, कोई केहरहा हे की धोनी को अच्छा रूम मिला और रैना को ऐसा रूम नहीं दिया इसलिए नाराज होकर वापस आ गया हे, तो कोई कह रहा हे, की उसके रिश्तेदार पर जो हुम्ला हुवा इसकी वजह से सायद रैना वापस आ गया.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट के एक शो के दौरान कहा की अभी सुरेश रैना टीम के साथ नहीं हे, ऐसे में टीम का तीन नंबर खली रहेगा, तो धोनी तो ऐसे वख्त में तीन नंबर पर बेटिंग करनी सहिये, साथ में ये भी कहा की धोनी को ३ नंबर बेटिंग करके अपनी प्रतिभा दिखानी साहिये, हम आपको बता देते हे की धोनी १ साल से ज्यादा समय से खेले नहीं हे, और कोरोना की वजह से काफी समय से क्रिकेट भी बंध थी, इसकिये प्रैक्टिस भी नहीं हो पायी हे, ऐसे में धोनी तीन नंबर पर बेटिंग करने आएगा तो टीम को फायदा हो सकता हे,
धोनी और रैना ने १४ ऑगस्ट के दिन साथ में ही सन्यास लिया था, दोनों खिलाड़ी ख़फ़ी एक दूसरे के करीब मने जाते है.
तो आपको क्या लगता हे धोनी को तीन नंबर पर बेटिंग करनी चाहिए.