There will be a big change in India’s men’s cricket team including coach

There will be a big change in India’s men’s cricket team including coach

There will be a big change in India’s men’s cricket team including coach : इंडिया की क्रिकेट टीम में होगा बड़ा बदलाव : रवि शास्त्री सहित ड्रेसिंग रूम के ज्यादातर सपोर्ट स्टाफ होंगे अलग।

सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

सपोर्ट स्टाफ होंगे अलग अलग।

सूत्रो के अनुसार मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ , बल्लेबाजी के कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी के कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर.श्रीधर इस साल अक्टूबर-नवंबर मे होने वाले t 20 वर्ल्ड कप के बाद नही देखने को मिलेंगे। रवि शास्त्री 2014 में पहली बार भारत की टीम में बतौर डायरेक्टर के रूप में आए थे। रवि शास्त्री का समय 2016 तक था ।

रवि शास्त्री के बाद एक साल के लिए अनिल कुंबले को कोच बनाया गया था। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद अनिल कुंबले ने रिजाइन कर दिया था फिर रवि शास्त्री को टीम इंडिया के कोच बनाए गए।

रवि शास्त्री के अंडर भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के अंडर भारत के बोलर की भी गेंदबाजी घातक रही। वैसे ही आर श्रीधर ने भारत की फील्डिंग में एक नया बदलाव लाने का काम किया है। हाला की ऐसे अच्छे कोच होने के बावजूद भी भारत ने 2019 का वन डे वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में हार मिली थी। इसी के साथ भारत ने हाल ही में टेस्ट सीरीज कप को भी अपने हाथ से गवाया।

भारत ने पिछले 4 वर्षों में रवि शास्त्री के अंडर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया इसी के साथ टीम इंडिया ने अपने मैदान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसके घर पर मात दी।

हाला की रवि शास्त्री के अंडर भारत की क्रिकेट टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बदलाव लाना चाहती है। उनका मानना ​​है कि बदलाव से ही कोई टीम उच्च स्तर तक पहुंच सकती है और विश्व क्रिकेट में एक अच्छी टीम के रूप में उभर सकती है। सूत्रो के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगाएगा।

बोर्ड के कुछ अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है की द्रविड़ वर्तमान में एनसीए के निदेशक हैं और इस भूमिका के लिए उनका अनुबंध सितंबर में समाप्त हो रहा है जिससे लगता है की भारत का अगला कोच राहुल द्रविड़ हो सकते है।

Leave a Comment